उत्तर प्रदेश का हाथ्रस एक बार फिर चर्चा में है. हाथ्रस में सत्संग आयोजन के दौरान मची भगदड़ में, अब तक 121 लोग अपनी जान गवा चुके हैं, जिनमें 108 महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं. इस सत्संग का आयोजन नारायण साकार हरि, उर्फ साकार विश्व हरि उर्फ भोले बाबा ने कराया था.