अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार नए फैसले ले रहे हैं. कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ लगा दिया गया है. ट्रंप के वादे के मुताबिक अमेरिका की नजरें पनामा नहर पर लगी हुईं हैं. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसके संकेत भी दे दिए हैं. रविवार को रुबियो ने पनामा का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने पनामा को चेतावनी दी कि उसे पनामा नहर पर चीन के 'प्रभाव और नियंत्रण' को कम करने के लिए 'तत्काल परिवर्तन' करने चाहिए.