valentine week चल रहा है और प्यार के इस मौसम में बात करेंगे Paris की जहां, वादों की चाबी से लॉक किए गए प्यार के ताले जगह-जगह दिखाई देते हैं. Paris में शायद ही कोई ऐसा पुल हो, जहां पर ताले लटके हुए न देखे जाते हों. इन्हें Love locks कहते हैं. आइए जानते हैं कि यहां प्यार करने वाले लोग पुलों पर ताले क्यों लगाते हैं.