कार्यक्रम एंकर्स चैट में आज का मुद्दा है -बुलंदशहर किसकी 'प्रयोगशाला'? पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr Violence) में सोमवार को हिंसा हुई जहां एक पुलिसकर्मी सुबोध कुमार और एक आम नागरिक सुमित की मौत हो गई है. सवाल यह है कि यह कब तक चलेगा? इसमें ये भी सवाल उठ रहा है कि वह लोग कहां चले गए, जिन पर आरोप लगे हैं...
Today issue in the program Anchor Chat Bulandshahr whose lab is. In Bulandshahr Violence in western Uttar Pradesh, violence took place on Monday, where a policeman Subodh Kumar and a common citizen Sumit have died. The question is, how long will it last. Today we will talk on this issue in program Anchors Chat with Rohit Sardana.