बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू हो गया है. इसका ऐलान अमित शाह ने ट्विटर पर किया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने उनके स्वस्थ होने की कामना की. इस बीच कांग्रेस के एक नेता ने विवादित बयान दे डाला. कांग्रेसी नेता ने अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि अभी स्वाइन फ्लू हुआ है, आगे डायरिया भी होगा. इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी के एक नेता ने सोनिया से जुड़ा सवाल पूछा. नेता ने कहा कि कांग्रेस को देश को बताना चाहिए कि सोनिया जी को क्या बीमारी हुई है. आज एंकर्स चैट में दर्शकों ने इसी मुद्दे पर अपनी राय रखी और अंजना ओम कश्यप से सवाल पूछे.
BJP President Amit Shah has been swine flu. Amit Shah announced this on Twitter. After this, BJP leaders wished them to be healthy. Meanwhile, a Congress leader gave a controversial statement. Congress leader said now there is swine flu and there will be further diarrhea. After this statement, BJP leaders gave a sharp reaction. A BJP leader asked related Sonia Gandhi question. The leader said that Congress should tell the country what is happening to Sonia Gandhi. In anchor chat today, the audience put their views on the same issue and asked questions from Anjana Om Kashyap.