संसद में आज प्रधानमंत्री मोदी ने किसी का नाम तो नहीं लिया. लेकिन किसी को समझते देर भी नहीं लगी कि निशाने पर कौन है. प्रधानमंत्री का हमला जोरदार था. लिहाजा हमला झेलने वाले को सफाई भी देनी पड़ी. पीएम मोदी ने एक एक कर विपक्ष के सारे आरोपों का जवाब दिया. आज एंकर्स चैट में दर्शकों ने इसी मुद्दे पर सवाल पूछे और अंजना ओम कश्यप ने उनके जवाब दिए.