दिल्ली में कहां पर कैसे हैं हालात, देखिए दिल्ली के उत्तर पूर्व जिले में हुई हिंसा पर पुलिस सवालों के घेरे में है. हालात ये हैं कि NSA अजित डोवल को खुद स्थिति संभालने के लिए मैदान में आना पड़ा है. अब से थोड़ी देर पहले अजित डोवल मौजपुर में हिंसा प्रभावित इलाके में गए. अजित डोवाल कल रात से ही एक्टिव हैं, उन्होंने पुलिस के आला अधिकारियों से भी मुलाकात की है. दिल्ली की हिंसा में अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है और इसे लेकर दिल्ली हाई कोर्ट भी सख्त है. हाई कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर से सभी भड़काऊ भाषण की क्लिप देखने को कहा है और एक्शन लेने का आदेश दिया है. इसी मुद्दे पर आज के दंगल में करेंगे चर्चा.