8 फरवरी को दिल्ली की सभी 70 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. चुनाव प्रचार में जिस पर सबसे ज्यादा राजनीति गर्माई, वो मुद्दा रहा शाहीन बाग का धरना. नागरिकता संशोधन कानून पर किसी की राय चाहे जो भी हो, लेकिन शाहीन बाग को पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के समर्थन या विरोध का पैमाना बनाने की कोशिश हुई. इसीलिए दिल्ली कल जब वोट करने जाएगी तो उसके अपने स्थानीय मुद्दे जरूर होंगे लेकिन EVM का बटन दबाने से पहले आम मतदाता एक बार शाहीन बाग पर जरूर सोचेगा. या फिर कम से कम ये माना जा सकता है कि शाहीन बाग पर कल दिल्ली फैसला करेगी. आज एंकर्स चैट में रोहित सरदाना के साथ इसी मुद्दे पर करेंगे चर्चा. देखिए वीडियो.