केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए गुरुवार को 10 केन्द्रीय एजेंसियों को देश में चल रहे किसी भी कंप्यूटर में सेंधमारी कर जासूसी करने की इजाजत दे दी है. गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक देश की ये सुरक्षा एजेंसियां किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर में जेनरेट, ट्रांसमिट, रिसीव और स्टोर किए गए किसी दस्तावेज को देख सकता है. इस सेंधमारी के मुद्दे पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.
Describing the government order authorising 10 Central agencies to intercept any information on computers as unconstitutional and a brazen attack on right to privacy, the CPI(M) Friday demanded that it be cancelled. In a statement, the party Politburo said that it was contrary to Supreme Court judgements. On this issue, audience talk with Rohit Sardana in Program Anchors Chat.