आतंक के सुपर आका ने खुद ही अपना मुंह खोला है. पाकिस्तान का जो सच दुनिया जानती थी-बोलती थी, वो सच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की जुबान पर भी आया , लेकिन हां अमेरिका में आया. आखिर उसी अमेरिका में हाउडी मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो इंटरनेशनल बेइज्जती की. अब आतंकवाद पर कबूलनामा उगल रहे हैं खुद ही इमरान. आज दर्शकों ने इसी मुद्दे पर अंजना ओम कश्यप से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.