मुंबई के पुलिस कमिश्नर रहे और 26/11 की जांच करने वाले राकेश मारिया ने अपनी किताब में कई खुलासे किए हैं. मुंबई के पुलिस कमिश्नर ने अपनी किताब में दावा किया है कि जिंदा कसाब बोला था और हिंदू आतंकवाद की पोल खोला था. मारिया लिखते हैं कि अगर कसाब जिंदा नहीं पकड़ा जाता तो शायद हमले को हिंदू आतंकवाद बता दिया जाता. मारिया के खुलासे के बाद एक बार फिर हिंदू टेरर को लेकर सियासी हथियार चल रहे हैं. इसी मुद्दे पर अंजना ओम कश्यप के साथ देखिए एंकर्स चैट.