अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर एक तरफ जहां साधु-संतों के सब्र का बांध टूट रहा है और उन्होंने मोदी सरकार को तुरंत इस मसले पर अध्यादेश लाने तक का अल्टीमेटम दे दिया है, वहीं भारतीय जनता पार्टी के भीतर राम मंदिर पर अभी तक कोई चर्चा ही नहीं हुई है. एंकर्स चैट में आज इसी मुद्दे पर दर्शकों से लाइव चैट के जरिए बात करेंगी अंजना ओम कश्यप.
Sant Samiti on Sunday directed the government to bring in a legislation or an ordinance for the construction of a Ram temple in Ayodhya. In other hand ther is no discusion in BJP on it. Anjana Om Kashyap talks with audience in program Anchors Chat.