मोदी और ट्रंप की दोस्ती का दम ह्यूस्टन में दिखा और देश में बेदम सियासत हरकत में आ गई. वहां अमेरिका में कुल 8 भाषाओं में गूंजा Everything is fine और यहां देश में विपक्ष ने कहा कि ट्रंप के चुनाव प्रचार में गए थे मोदी. कांग्रेस का कहना है देश में All is not well. लेकिन सवाल ये कि क्या वाकई देश में सब ठीक है? आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ इसी मुद्दे पर रखी अपनी राय और पूछे सवाल.