ममता बनर्जी ने अब से थोड़ी देर पहले पार्टी नेताओं के साथ बैठक में ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाने का फैसला लिया है. ममता बनर्जी की पार्टी घर घर जाकर ईवीएम के खिलाफ अभियान चलाएगी. इस बीच ममता ने बैलेट से चुनाव कराने की मांग की है. साथ ही ममता बनर्जी ने बीजेपी पर पैसे और ताकत से चुनाव जीतने का आरोप लगाया है. पश्चिम बंगाल में चुनावी नतीजों के बाद लगातार हिंसा जारी है. ममता बनर्जी जय श्री राम के नारे सुनकर भड़क रही हैं तो बीजेपी ने उन्हें जय श्री राम के नारे लिखे दस लाख पोस्टकार्ड भेजने की कवायद शुरु कर दी है. जय श्री राम के विरोध में ममता ने अपने सोशल मीडिया की तस्वीर और नारा बदल दिया है और जय हिंद- जय बांग्ला लिख दिया है.