20 साल पहले लड़े गए करगिल युद्ध ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को ये संदेश दिया था कि भारत घुसपैठ और किसी हमले को बर्दाश्त नहीं करने वाला. करगिल से पाकिस्तानी सैनिकों को भगाने में भारत के 500 से ज्यादा जवानों को शहादत देनी पड़ी थी. करगिल युद्ध तो 20 साल पहले खत्म हुआ लेकिन पाकिस्तान की बदनीयती नहीं खत्म हुई है, और 70 साल से पीओके पर उसका अवैध कब्जा नहीं खत्म हुआ है. तो आज के इस एंकर्स चैट 'कान खोलकर सुनो पाकिस्तान' में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे दर्शकों से बात.