नागरिकता का कानून लागू होने में अब सिर्फ औपचारिकता बाकी है, लेकिन इस पर राजनीति नहीं थम रही है. कम से कम 6 गैर बीजेपी शासित राज्यों ने ऐलान किया है कि वो नागरिकता कानून को अपने-अपने राज्यों में लागू नहीं करेंगे. वैसे तो संविधान में स्पष्ट है कि कोई भी राज्य ऐसा नहीं कर सकते लेकिन राजनीति के नाम पर केंद्र Vs राज्य की जंग छिड़ गई है? आज के एंकर्स चैट देश के क़ानून से बड़ा पार्टी का क़ानून? में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे दर्शकों से बात.