चांद पर आज भारत इतिहास लिखने वाला है, लेकिन आसमान से टक्कर लेने वाले भारत के सामने पाकिस्तान कश्मीर पर रो रहा है. यूं तो पाकिस्तान का आज डिफेंस डे था लेकिन उन्होंने इसे कश्मीर दिवस के तौर पर मनाया और फिर पाकिस्तान के सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा अपने नापाक इरादों को भी ये कहकर जता गए कि कश्मीर पाकिस्तान के गठन का अपूर्ण एजेंडा है. लेकिन पाकिस्तान के लाख उकसावों के बावजूद भारत अनुच्छेद 370 को हटाने के फैसले के बाद आज 5वें शुक्रवार को भी कश्मीर में पूर्ण शांति बरकरार रखने में कामयाब रहा. ये बताता है कि भारत का संकल्प बड़ा और नेक है, इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.