नागरिकता कानून(CAA) पर मची तकरार के बीच नेशनल पापुलेशन रजिस्टर(NPR) को भी लेकर संग्राम तेज हो गया है. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने कहा है कि उनके राज्य में NPR की प्रक्रिया नहीं चलेगी. वैसे कांग्रेस शासित हर राज्य NPR के खिलाफ है क्योंकि कांग्रेस इसके खिलाफ स्टैंड ले चुकी है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और केरल के सीएम पिनरायी विजयन भी पहले ही कह चुके हैं कि हम NPR लागू नहीं करेंगे. एंकर्स चैट में आज इसी मुद्दे पर दर्शकों के सवाल और रोहित सरदाना के जवाब.