जम्मू-कश्मीर के बीजेपी नेताओं ने मंगलवार को दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मुलाकात की थी. इस बीच, अनुच्छेद 35 ए को लेकर जहां जम्मू कश्मीर की पार्टियां पेरशान हैं वहीं बीजेपी इसे भुनाने में जुटी हुई है. दूसरी ओर बीजेपी ने अविनाश राय खन्ना को जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी बनाया है. वहीं मोदी सरकार ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर में भी 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण का बिल कैबिनेट से पारित कर दिया. सरकार ने यह दांव ऐसे वक्त पर चला है जब जम्मू-कश्मीर में चुनाव की सुगबुगाहट चल रही है. इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.
इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.