संयुक्त राष्ट्र के 74वें अधिवेशन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आतंक के खिलाफ एजेंडे को सबसे ऊपर कर दिया है. टेक्सास के ह्यूस्टन में प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना पाकिस्तान को आईना दिखाया तो राष्ट्रपति ट्रंप ने इस्लामिक टेररिज्म पर सीधी चोट की. साफ है कि आतंक के खिलाफ भारत की नीति हमेशा स्पष्ट रही है, और अब अमेरिका जैसे देशों को भी पाकिस्तान के आतंक का खतरा साफ समझ आने लगा है. इसीलिए आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रोहित सरदाना से पूछे इसी मुद्दे पर सवाल और रखी अपनी राय.