आर्टिकल 370 हटने के बाद सोमवार को कश्मीर घाटी में शांतिपूर्वक ईद मनी, लेकिन देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर मुस्लिम बहुल नहीं होता तो बीजेपी अनुच्छेद 370 नहीं हटाती, तो कांग्रेस के एक और नेता मणिशंकर अय्यर ने एक लेख में आज कश्मीर की तुलना फिलीस्तीन से कर दी है? वैसे हमें ये भी ध्यान रखना होगा कि जम्मू-कश्मीर राज्य सिर्फ कश्मीर नहीं था. जम्मू हिंदू बहुल और लद्दाख बौद्ध बहुल और अनुच्छेद 370 तीनों हिस्सों पर एक समान तौर पर लागू था. सवाल ये कि आर्टिकल 370 का मसला संविधान का है, या हिंदू-मुसलमान का? इसी मुद्दे पर दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.