सुप्रीम कोर्ट के नियुक्त वार्ताकार संजय हेगड़े और साधना रामचंद्रन आज दूसरे दिन दिल्ली के शाहीन बाग(Shaheen Bagh) पहुंचे. वार्ताकारों ने आज भी बातचीत करने से पहले मीडिया के कैमरों के सामने दोनों वार्ताकारों ने कल की बात फिर दोहरायी कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आपका हक धरना देने का है तो दूसरे का हक रास्ते के इस्तेमाल का भी है. विरोध के अधिकार का मतलब लंबे समय तक सड़क घेरने का अधिकार नहीं है. इस सीधी सी बात पर शाहीन बाग का पूरा मामला टिका हुआ है. क्या शाहीन बाग के लिए निकलेगा बीच का रास्ता? एंकर्स चैट में आज इसी मुद्दे पर दर्शकों के सवाल और रोहित सरदाना के जवाब.