कोलकाता में ममता बनर्जी गुरुवार को जगन्नाथ रथ यात्रा में गईं तो उनके साथ नुसरत जहां थीं. वैसे तो नुसरत को कोलकाता की इस जगन्नाथ यात्रा के आयोजक इस्कॉन मंदिर ने न्योता दिया था, लेकिन ममता नुसरत के साथ वहां मौजूद रहीं ये अपने आप में बड़ी बात है. ममता ने भी जगन्नाथ यात्रा में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वैसे मुख्यमंत्री के तौर पर वो हर साल जगन्नाथ यात्राओं में जाती रही हैं, लेकिन जिस तरह से वो बीजेपी के जय श्री राम के नारों में घिरी हुईं हैं, क्या इस बार की उनकी जगन्नाथ यात्रा को बीजेपी की राजनीति के खिलाफ दांव समझा जा सकता है? इसी से जुड़े सवालों पर आज के एंकर्स चैट में दर्शकों ने रखी अपनी राय और रोहित सरदाना से पूछे सवाल.