बंगाल में आज गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच आर-पार की जुबानी जंग हो रही है. बीजेपी की पांचवीं परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाने दक्षिण 24 परगना गए अमित शाह ने ममता सरकार पर सीधे हमले किए. उन्होंने कहा कि ममता सरकार में सिर्फ भतीजा बढ़ाओ कार्यक्रम चल रहा है. राजनीतिक हिंसा के मुद्दे पर शाह ने कहा कि चुनाव के बाद TMC के गुंडों को पाताल से ढूंढ़ेंगे. बंगाल में बदलाव के लिए सत्ता परिवर्तन की बात अमित शाह ने की लेकिन जवाब में ममता बनर्जी ने सीधे अमित शाह को चुनौती दी कि वो अभिषेक बनर्जी से ही मुकाबला कर के दिखाएं. कल रात अपनी सरकार के मंत्री जाकिर हुसैन पर हुए हमले को वो पहले ही साजिश करार दे चुकी हैं और सुरक्षा में चूक के लिए रेलवे को जिम्मेदार ठहरा चुकी हैं. यानी बंगाल में वार-पलटवार की राजनीति के साथ-साथ हिंसा का बोलबाला है. इस मुद्दे पर दर्शकों ने एंकर चैट में रोहित सरदाना के साथ रखी अपनी राय और पूछे अपने सवाल.