पाकिस्तान की कैद में आने के बावजूद भारत का स्वाभिमान का दिखाने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की मिग 21 पर वापसी हो गई है. वॉर ऑफ प्रिजनर जैसी स्थिति झेल चुके अभिनंदन ने सिर्फ 6 महीने में फाइटर प्लेन में वापसी कर भारत की सेनाओं के ऊंचे मनोबल का संदेश दिया है. कश्मीर पर पाकिस्तान की बौखलाहट के बीच ये संदेश बेहद अहम है,और खुद वायु सेना प्रमुख बी एस धनोआ मिग 21 की अभिनंदन की उड़ान में उनके साथ बैठे थे. यानी अभिनंदन की तैयारी के बाद पाकिस्तान को खबरदार होने की जरूरत है. इसी मुद्दे पर आज दर्शकों ने रोहित सरदाना से रखी अपनी राय और पूछे सवाल.