सरकार मुस्लिम महिलाओं को इंसाफ दिलाने के नाम पर तीन तलाक का बिल लाई है, लेकिन उन्नाव रेप पीड़ित को इंसाफ दिलाने के लिए क्या कर रही है. उन्नाव रेप पीड़ित की कार में हुई टक्कर के मामले में सीबीआई जांच की सिफरिश यूपी सरकार कर चुकी है, यूपी पुलिस MLA कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ FIR दर्ज कर चुकी है लेकिन ये सब क्या लीपापोती नहीं लगती? आखिर कैसे जेल में बंद कोई विधायक अपने ऊपर रेप के मामले में पीड़ित पक्ष के परिवार के खिलाफ ऐसी हिमाकत करने की सोच भी सकता है? तो आज के इस एंकर्स चैट 'बेटी बचाओ या 'वोट बैंक' बचाओ' में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे दर्शकों से बात.