आज इमरान खान के आदेश पर पूरा पाकिस्तान आधे घंटे के लिए रोक दिया गया. इमरान खान ने अपने देश के लोगों को हर शुक्रवार को कश्मीर के नाम पर आधे घंटे विरोध प्रदर्शन के लिए कहा. इमरान खान की इस बौखलाहट के बीच इमरान खान का पीओके पर डर भी सामने आया. उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि भारत बालाकोट स्ट्राइक जैसा कुछ पीओके में करेगा. वैसे हम ये कहेंगे कि पीओके पर 70 साल से अवैध कब्जा जमाए पाकिस्तान का ये डर अच्छा है. आज के एंकर्स चैट में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.