असहिष्णुता जैसे शब्दों के साथ मोदी सरकार पर सबसे तीखा हमला बोलने वाली ममता बनर्जी के राज में एक प्रोफेसर की पिटाई का मामला सामने आया है, और वो भी इसलिए क्योंकि आरोपों के मुताबिक वो प्रोफेसर ममता जिंदाबाद न कहने वाली छात्राओं के साथ हो रहे विवाद को सुलझाने गए थे. ये मामला हुगली का है, जहां पिटाई का आरोप टीएमसी से जुड़े छात्रसंगठन के छात्रों पर है. इस मामले में 2 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया गया है. तो आज के इस एंकर्स चैट जय श्री राम से भय, ममता की जय? में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे दर्शकों से बात.