बंगाल में आज बीजेपी ने बड़ी सेंधमारी की है. टीएमसी (TMC) से निलंबित हुए विधायक और वरिष्ठ बीजेपी नेता मुकुल रॉय के बेटे सुभ्रांशु रॉय आज बीजेपी में शामिल हुए. साथ ही टीएमसी के एक और विधायक, बिष्णुपुर के विधायक तुषार भट्टाचार्जी और हेमताबाद से सीपीएम विधायक देबेंद्रनाथ रॉय ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है. इसके साथ ही 50 से अधिक पार्षदों ने बीजेपी को अपनी पार्टी बना लिया है.बंगाल में इस बार बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की है, और 42 में से 18 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि 2014 में बीजेपी के पास सिर्फ 2 सीटें थीं. लेकिन अब इस जीत के बाद टीएमसी के विधायकों और पार्षदों को अपनी ओर मिलाकर बीजेपी ने ममता बनर्जी के सामने बंगाल चैलेंज पेश कर दिया है. आज के एंकर्स चैट दीदी तेरे विधायक बेगाने में एंकर रोहित सरदाना इसी मुद्दे पर करेंगे लोगों से बात.