कश्मीर पर बयान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने दिया है और सफाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांगी जा रही है. कल इमरान खान से मुलाकात के दौरान ट्रंप ने ये कहकर सबको चौंकाया कि कश्मीर पर प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मध्यस्थता करने की पेशकश की. अब इसे लेकर संसद में आज खूब हंगामा हुआ. वैसे तो संसद में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ किया कि ऐसी कोई पेशकश प्रधानमंत्री की ओर से नहीं हुई लेकिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत लगभग समूचा विपक्ष इस पर प्रधानमंत्री मोदी से बयान की मांग कर रहा है. इसी मुद्दे पर रोहित सरदाना से दर्शकों ने पूछे सवाल और रखी अपनी राय.