पंजाब सीएम की कुर्सी छोड़ने के बाद कैप्टन अमरिदर ने कांग्रेस पार्टी भी छोड़ने का ऐलान कर दिया है. एक इंटरव्यू में कैप्टन ने कहा कि अब मैं कांग्रेस में नहीं रहूंगा. हालांकि उन्होंने ये साफ कर दिया कि वो बीजेपी में नहीं जाएंगे. कैप्टन ने अपने ट्विटर हैंडल से कांग्रेस पार्टी का नाम हटाकर साफ कर दिया कि उनके रास्ते अब अलग हो चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर तो अब दिल्ली से रवाना हो गए हैं. सभी को राजनीति की बिसात पर उनकी अगली चाल का इंतजार है. यानी कैप्टन ने दिल्ली आकर पत्ते तो नहीं खोले, उलटे सस्पेंस बढ़ा दिया दिया. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.