उत्तर प्रदेश में जाति पर राजनीति आम बात है. इस बीच सत्ता में आने वाली पार्टी को हमेशा ही हर समुदाय का ख्याल रखना पड़ता है जिससे कि आने वाले चुनाव में भी उन्हें बहुमत हासिल हो. लेकिन इस बार बीजेपी को जाट वोटर्स का साथ मिलता नजर नहीं आ रहा है. दरअसल कृषि कानून आने के बाद से ही जाट समुदाय में बीजेपी को लेकर गुस्सा और असंतोष है जिसके बाद से ही बीजेपी इन वोटर्स को साधने में लगी हुई है. बता दें कि दूसरी ही तरफ RLD प्रमुख जयंत जाटों को अपनी तरफ करने में लगे हैं. इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.