दिल्ली सरकार में कथित तौर पर शराब घोटाले और न्यूयॉर्क टाइम्स में छपे लेख को लेकर विवाद अभी थमा नहीं था. इस बीच
आम आदमी पार्टी और केजरीवाल सरकार द्वारा सोमवार को नया दावा किया गया, जिसे लेकर सियासी घमासान में नया अध्याय जुड़ गया. दावा ये किया गया कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को बीजेपी से कॉल आया. कहा ये भी जा रहा है कि दिल्ली के डिप्टी सीएम के पास बीजेपी से आए उस कॉल की रिकॉर्डिंग है. अब सवाल ये कि वाकई कॉल आया फिर भ्रष्टाचार के मुद्दे को उलझाने की कोई नई चाल है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.