एक पाकिस्तानी पत्रकार ने खुलासा किया कि वो कई बार भारत आया- उस वक्त भी भारत आया जब हामिद अंसारी उप राष्ट्रपति थे. उस पाकिस्तानी पत्रकार ने खुफिया जानकारी इकट्ठा की और पाकिस्तान लौटकर वो जानकारी ISI को सौंप दी. इस खुलासे के बाद BJP का आरोप है कि उस पत्रकार यानी ISI एजेंट को पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने बुलाया था और खुफिया जानकारी शेयर की थी. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.