पाकिस्तान में सियासी हलचल जारी है. इमरान को सत्ता से बेदखल करने में लगा विपक्ष लगातार दबाव बनाए हुए है. विपक्ष एकजुट है और इमरान सरकार की घेराबंदी की पूरी तैयारी है. वहीं, बिलावल भुट्टो जरदारी ने कहा कि इमरान को जाना ही होगा. इमरान सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर बहस से पहले इमरान खान ने विपक्ष को धमकी भरा प्रस्ताव दिया. लेकिन विपक्ष ने कहा कि प्रस्ताव वापस लेने का कोई सवाल ही नहीं है. इसी पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.