कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन के मोर्चे पर डटे संयुक्त किसान मोर्चा ने आज एक बार फिर अपनी ताकत दिखाई. कृषि कानून बनने के 1 साल पूरे होने पर अपना विरोध जताने के लिए SKM ने भारत बंद बुलाया था, जिसका मिलाजुला असर रहा. लेकिन किसानों के इस आंदोलन के चुनावी असर को लेकर अभी से कयास लगने शुरू हो गए हैं कि क्या 2022 में किसानों पर यूपी की चुनावी फसल कटेगी? अन्नदाता यूपी चुनाव में भाग्यविधाता?