डियो कश्मीर में एक बार फिर आतंक की दहशत कायम हुई है. गुरुवार को श्रीनगर में आतंकियों ने चुनकर महिला सिख प्रिंसिपल और हिंदू टीचर को अपनी कायराना हरकत का शिकार बनाया. कश्मीर में आतंकियों ने बीते 5 दिनों में 7 नागरिकों की जान ली है. 5 अक्टूबर को श्रीनगर के मशहूर दवा कारोबारी कश्मीरी पंडित माखन लाल बिंद्रू की हत्या की गई थी. इन हत्याओं के बाद आज जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा है कि आतंकी घाटी का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ना चाहते हैं. क्या 370 के खात्मे के बाद कश्मीर घाटी में हो रहे बदलावों को प्रभावित करने के लिए नागरिक निशाना बन रहे हैं? और आतंक का खूनी खेल कब तक? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.