पंजाब कांग्रेस में आज नवजोत सिंह सिद्धू ने हंगामा मचा दिया. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा भेजने की चिट्ठी लिखकर उन्होंने कांग्रेस के लिए अजीब मुसीबत पैदा कर दी. अभी जुलाई में ही कांग्रेस ने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस की कमान दी थी और सिद्धू की वजह से ही कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री का पद छोड़ना पड़ा था, लेकिन अब सिद्धू ने पंजाब कांग्रेस को मंझधार में छोड़ दिया. यानी अब कांग्रेस ना सिद्धू की ना अमरिंदर की? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.