पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर उन्होंने कांग्रेस को संकट में तो जरूर डाला है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक अब कांग्रेस उनकी मनमर्जियां और चलते रहने देने के मूड में नहीं है और पंजाब कांग्रेस के लिए नए अध्यक्ष पद की तलाश में है. जबकि सिद्धू ने अपने वीडियो बयान में बागी तेवर बरकरार रखे हैं. तो क्या पंजाब में कलह से डूबेगी कांग्रेस? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.