पूर्वांचल के लोगों का महापर्व छठ शुरू हो रहा है, और एक बार फिर दिल्ली में यमुना के प्रदूषण पर राजनीति की बहस शुरू हो गई है. DDMA की रोक के बावजूद बीजेपी नेता यमुना के घाटों पर पहुंच रहे हैं और AAP की सरकार पर ये कहकर निशाना साध रहे हैं कि यमुना के प्रदूषण को रोक पाने की नाकामी छिपाने के लिए घाटों पर छठ मनाने से रोक लगायी गई है. उधर आम आदमी पार्टी का जवाब भी तैयार है. दिल्ली सरकार के मंत्रियों का कहना है कि हरियाणा से छोड़े गए विषैले पानी की वजह से यमुना में झाग दिख रहा है. सवाल ये है कि क्या प्रदूषण को छुपाना है, छठ का बहाना है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने चित्रा त्रिपाठी के साथ साथ साझा की अपनी राय और साथ ही सवाल भी पूछे.