चीन एक नया बॉर्डर कानून लेकर आया है. भारत ने इस नए भूमि सीमा कानून लाने के लिए बीजिंग पर निशाना साधा और कहा कि वह उम्मीद करता है कि चीन को कानून के "बहाने" कोई भी कार्रवाई करने से बचना चाहिए, जो सीमावर्ती क्षेत्रों में स्थिति को "एकतरफा हालात" में बदल सकता है. चीन का ये नया कानून भारत के साथ बीजिंग के सीमा विवाद पर कितना असर डाल सकता है? इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.