सलमान खुर्शीद की लिखी किताब पर बड़ा विवाद खड़ा हुआ है, जिसमें कथित तौर पर हिंदुत्व की तुलना कट्टर इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और बोको हरम से की गई है, वहीं, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के दिए एक बयान पर सोशल मीडिया में खूब चर्चा हो रही है. जिसमें हिंदू विरोधी बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. वहीं हिंदुत्व और हिंदू की व्याख्या को लेकर भी सियासी घमासान मच गया है. इसके अलावा एक्ट्रेस कंगना रनौत के आजादी को लेकर दिए बयान पर भी खासा विवाद बन चुका है. इन्हीं मुद्दों पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.