उरी में सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादी को पकड़ा है. उसने हाल में घुसपैठ की थी. घटना 18 सितंबर की है. हाल में उरी में घुसपैठ को नाकाम करने की कई घटनाएं हुई हैं. इस दौरान चार जवानों को गोली लगी. दो दिन में ही तीन जगहों पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम की गई. एक घुसपैठिया मारा गया. पांच दिन में चार आतंकी ढेर किए गए हैं. यानी LoC पर सेना को बड़ी कामयाबी मिली है! इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.