जम्मू कश्मीर में अमन चैन के माहौल से बौखलाए आतंकी लगातार नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. सख्त कार्रवाई से परेशान होकर आतंकी अब बेगुनाह लोगों का खून बहा रहे हैं. पिछले 16 दिनो में 11 लोगों की हत्या की गई है. इन हमलों ने घाटी में आए मजदूर और कामगारों को डरा दिया है. बरसों से जो लोग रोजी रोटी के लिए यहां काम करने आते थे, अब वो जैसे-तैसे घर लौटने की जल्दी में हैं. हमलों के खौफ से कई जगहों पर मालिकों ने इन्हे जबरन वापस भेज दिया है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने गौरव सावंत के साथ रखी अपनी बात और पूछे सवाल.