एंटीलिया केस की गाज कई लोगों पर गिरती नजर आ रही है. अब मुंबई पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है. उनकी जगह हेमंत नागराले यह पद संभालेंगे. वहीं परमवीर सिंह को होमगार्ड विभाग में भेज दिया गया है. इस तबादले को इसे डिमोशन के तौर पर देखा जा रहा है. अब शिवसेना सरकार खुद घिरती नजर आ रही है. क्या सचिन वाजे मुंबई पुलिस की मुश्किलें बढ़ा रही हैं. देखें दर्शकों के सवालों का जवाब, एंकर्स चैट में अंजना ओम कश्यप के साथ.