Air India की न्यूयॉर्क से दिल्ली की फ्लाइट में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में 70 साल की एक बुजुर्ग महिला के ऊपर पर पेशाब कर दिया था और इस मामले में पुलिस आरोपी शंकर मिश्रा को गिरफ्तार भी कर चुकी है. ये घटना 26 नवंबर को हुई थी. और आरोप है कि उस दिन शंकर मिश्रा नाम के एक यात्री शराब के नशे में थे और इसी नशे में उन्होंने इस बुज़ुर्ग महिला यात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था.
In the Air India flight from New York to Delhi, a man had urinated on a 70-year-old elderly woman under the influence of alcohol. In this case, the police arrested the accused Shankar Mishra. Watch whole story with Sudhir Chaudhary in BLack and White.