बीजेपी ने शुक्रवार को राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को लेकर एक सूची तो जारी की, लेकिन इसमें इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों का नहीं, बल्कि उन्हें चुनने वाले केन्द्रीय पर्यवेक्षकों का नाम था, जो इन राज्यों में जाकर विधायकों के साथ बैठक करेंगे और फिर इसके बाद सीएम के नामों का ऐलान किया जाएगा. देखें ब्लैक एंड व्हाइट
BJP on Friday announced observers to choose the CMs for Rajasthan, Madhya Pradesh and Chhattisgarh. These observers would hold meetings with MLAs and then the names of CM will be announced. Watch Black & White.