इस बार का महाकुम्भ पिछले महाकुम्भ से कितना अलग है? और 144 वर्षों के बाद जब वर्ष 2169 में अगला महाकुम्भ होगा, तब उसका स्वरूप कैसा होगा? 144 साल पहले वर्ष 1881 में जब 12 पूर्ण कुम्भ के बाद महाकुम्भ का आयोजन हुआ, तब उस वक्त का दौर बिल्कुल अलग था. 144 वर्षों के बाद आज वर्ष 2025 के महाकुंभ का स्वरूप कितना बदला है और 144 साल बाद 2169 में कैसा होगा?