जयपुर में Christmas की पार्टी के बाद एक लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई, और जब लड़की के दोस्त ने इसे रोकने की कोशिश की तो आरोपी ने उन दोनों के ऊपर अपनी गाड़ी चढ़ा दी, जिसमें लड़की की मृत्यु हो गई. ये घटना बताती है कि इस कलयुग में, भगवान श्रीराम के देश में लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रावण खुलेआम सड़कों पर घूम रहे हैं. सुधीर चौधरी के साथ ब्लैक & व्हाइट में देखें बड़ी खबरों का विश्लेषण.
A girl was molested after a Christmas party in Jaipur, and when the girl's friend tried to stop it, the accused ran his car over both of them, resulting in the girl's death. This incident tells that in this Kalyug, not lakhs but crores of Ravanas are roaming openly on the streets in the country of Lord Shri Ram. Watch analysis of top news stories in black & white with Sudhir Chaudhary.