कर्नाटक में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली ए छात्रा ने स्कूल के Science Exhibition में एक विवादित मॉडल पेश किया. इस मॉडल में इस बच्ची ने दो कब्र दिखाईं. जिसमें बुर्का पहनने वाली महिला की कब्र को जन्नती औरत कहा गया, जबकि बुर्का नहीं पहनने वाली महिला के लिए कहा गया कि उसके शव को सांप और बिच्छू खाएंगे. देखें ब्लैक एंड व्हाइट.